गुवाहाटी में दो शातिर चोर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 6 नवंबर दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की बशिष्ठ पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले धर दबोचा। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बशिष्ठ पुलिस स्टेशन की एक टीम ने बेलतला कॉलेज रोड के पास बनगांव से दोनों शातिर चोरों को पकड़ा, जो एक मैजिक गाड़ी में घूम रहे थे। तलाशी लेने पर चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले औजार और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए और उन्हें ज़ब्त कर लिया गया।

पकड़े गए चोरों की पहचान अब्दुल लतीफ (30, हाजो ) और अतीकुर रहमान (25, हाजो ) के रूप में की गई हैं। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल हुए एक टाटा मैजिक गाड़ी (एएस-01एससी- 8478), ओपन-एंडेड रिंच,आयरन ओपनर, एक रॉड, एक चोरी का रियलमी मोबाइल फोन और एक चोरी का रेडमी मोबाइल फोन जब्त किया है । पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर