मुंबई,6 दिसंबर ( हि.स.) ।नागपुर की दो महिलाएं- डॉ. अंशुजा किम्मटकर (डॉक्टर, राइटर, लिम्का रिकॉर्ड होल्डर) और मिसेज लक्ष्मी मथारे (एंटरप्रेन्योर और सोशल एक्टिविस्ट) ‘भारतचा रंग- नारी ची संग’ मिशन के तहत कार से पूरे देश के टूर पर निकली हैं।ये दोनों महिलाएं कल 5दिसंबर को ठाणे पहुंची हैं।
ये दो बहादुर महिलाएं, जो 1 अक्टूबर को ज़ीरो माइल से निकलीं, पूरे भारत में 24,000 किमी का सफर तय कर रही हैं। उन्होंने यह टूर तीन मकसदों – महिला एम्पावरमेंट, हिम्मत और भारत की डायवर्सिटी का सम्मान – के साथ शुरू किया है।
अब तक, वे गुजरात और राजस्थान को छोड़कर सभी राज्यों का सफर कर चुकी हैं। इन दोनों महिलाओं ने शुक्रवार को रत्नागिरी से अपना सफर शुरू किया और कल रात में ठाणे पहुंचीं।
आज, शनिवार, 6 दिसंबर को वे ठाणे में रुकी हुई हैं और रविवार 7 दिसंबर को गुजरात के लिए रवाना होंगी।
आज शनिवार, 6 दिसंबर को डॉ अंशुजा किम्मटकर ने अपील की है कि, ठाणे गवर्नमेंट रेस्ट हाउस, कोर्ट नाका, में रविवार ठाणे में वह रहेंगी उन्होंने आपसे लोगों निवेदन किया हैं कि वह उनसे उनके अब तक के यात्रा अनुभवों, भारत का चक्कर लगाने के उनके मकसद और दूसरी बातों के बारे में बात करें और उनकी हिम्मत और पक्के इरादे की तारीफ़ करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



