बरपथार में सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत

गोलाघाट (असम), 03 जनवरी (हि.स.)। गोलाघाट जिले के बरपथार के सेवागुरी में एल्टो कार और स्कूटी के बीच हुई भयानक टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मामोनी बोरा के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया है कि दुर्घटना में सुमी कोंवर नामक एक अन्य स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एल्टो कार (एएस-03-एए-5385) बरपथार से सरुपथार की ओर जा रही थी, जबकि स्कूटी (एएस-05-ईएक्स-0340) विपरीत दिशा से आ रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर