महिला एवं बाल कल्याण मंत्री दासंगलू पुल ने की राज्यपाल से मुलाकात
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
इटानगर, 19 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश महिला एवं बाल कल्याण, सांस्कृतिक मामले, कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री दासंगलू पुल ने आज राजभवन में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक से मुलाकात की।
उन्होंने महिला सशक्तिकरण को मज़बूत करने, महिलाओं के
नेतृत्व वाली उद्यमिता को बढ़ावा देने, बाल देखभाल पहलों
को आगे बढ़ाने और वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के कार्यान्वयन में तेज़ी लाने पर
चर्चा की।
राज्यपाल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सच्ची प्रगति तभी संभव है जब विकास के
केंद्र में महिलाएं हों। उन्होंने कौशल विकास, बाज़ारों तक
पहुंच और 'वोकल फ़ॉर लोकल' पहल के तहत
स्थानीय उत्पादों को समर्थन देकर महिलाओं के लिए रोज़गार सृजनकर्ता और अग्रणी बनने
के अधिक अवसर पैदा करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के
नेतृत्व वाली उद्यमिता केवल एक आर्थिक रणनीति नहीं है, बल्कि मज़बूत और आत्मनिर्भर समुदायों के निर्माण का एक तरीका है।
वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के बारे में राज्यपाल ने
संपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और आजीविका के अवसरों में सुधार कर
सीमावर्ती गांवों के उत्थान में इसकी परिवर्तनकारी क्षमता पर ज़ोर दिया। उन्होंने
कहा कि वीवीपी, मजबूत समुदाय-नेतृत्व वाली पहलों के साथ मिलकर, एक प्रगतिशील, समावेशी और जीवंत अरुणाचल प्रदेश के निर्माण के लिए प्रेरक
शक्ति होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



