उत्तरपाड़ा में युवतियों पर एसिड जैसे रसायन से हमला, स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़कर की सामूहिक पिटाई
- Admin Admin
- Jun 04, 2025
हुगली, 4 जून (हि.स.)।
हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में मंगलवार रात युवतियों पर एसिड जैसे रसायन से हमला करने वाला आरोपित स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तरपाड़ा में कुछ दिन पहले भी एक युवती पर एसिड जैसे रसायन से हमला हुआ था। इसको लेकर काफी शोरगुल भी हुआ था।
मंगलवार रात को भी यही घटना दोहराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात उत्तरपाड़ा के कंथालबागान बाजार इलाके में एक युवती पर कथित तौर पर केमिकल फेंका गया। एक आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसके साथ शामिल होने के संदेह में वहां से गुजर रहे दो और लोगों की पिटाई कर दी। एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस ने लोगों से कानून को अपने हाथ में न लेने को भी कहा
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



