महाकुंभ में संगड़ाह की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

नाहन, 31 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के रजाणा गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता उर्फ बबली (38) का प्रयागराज महाकुंभ में दुखद निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हेमलता बाल विकास परियोजना संगड़ाह के रजाणा गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थीं। कुछ दिन पहले वह अपने पति और कुछ परिचितों के साथ धार्मिक यात्रा पर प्रयागराज गई थीं। यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर