सोनीपत: प्रधानमंत्री मोदी के 11 संकल्पों को मजबूती से करें लागू

सोनीपत, 8 अप्रैल (हि.स.)। राई हलके के विधायक व पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत की अगुवाई

में भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को आयोजित हुआ। विधायक

ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 संकल्पों पर काम करना है।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कृष्णा गहलावत ने पीएम मोदी के संकल्पों- कर्तव्य पालन, समावेशी

विकास, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, कानून का शासन, औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति,

वंशवादी राजनीति का अंत, संविधान का सम्मान, आरक्षण की सुरक्षा, महिला नेतृत्व में

विकास, राज्य-केंद्रित विकास और एक भारत-श्रेष्ठ भारत- पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने

कहा कि पीएम ने कर्तव्य को शासन और नागरिक जीवन का आधार बनाया। स्वच्छ भारत मिशन के

तहत 100 मिलियन शौचालय बनाए गए, जिससे स्वच्छता सुधरी और बच्चों की मृत्यु दर घटी।

विधायक ने बताया कि मोदी सरकार ने समावेशी विकास से हर वर्ग

को लाभान्वित किया। भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए डिजिटल इंडिया और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

जैसे कदम उठाए गए। कानून के शासन और संविधान के सम्मान को प्राथमिकता दी गई। औपनिवेशिक

मानसिकता से मुक्ति और वंशवादी राजनीति के खात्मे के लिए एक लाख युवाओं को राजनीति

से जोड़ने की योजना बनाई गई।

आरक्षण की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दिया

गया। कृष्णा गहलावत ने कहा कि राज्य-केंद्रित विकास से संघीय ढांचा

मजबूत हुआ, जबकि एक भारत-श्रेष्ठ भारत का विजन देश की एकता और विविधता को संजोता है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम के संकल्पों को अपनाकर विकसित भारत के सपने को साकार

करने का आह्वान किया। सम्मेलन में सोनीपत विधायक निखिल मदान, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज

सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर