निर्माण श्रमिकों को पांच रुपये में मिलेगा गर्म पौष्टिक भोजन
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

धमतरी, 18 मार्च (हि.स.)।दूरदराज के इलाकों से काम की तलाश और काम करने पहुंचने वाले श्रमिकों को पांच रुपये में गर्म पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा धमतरी शहर में तहसील कार्यालय के पास स्थित एसडीओ कृषि के पुराने कार्यालय भवन में नया केंद्र शुरू किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस नये केंद्र का शुभारंभ 19 मार्च को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
शुभारंभ समारोह तहसील कार्यालय के पास गांधी मैदान में होगा। इसके साथ ही श्रमिकों के तत्काल पंजीयन के लिए काउंटर की व्यवस्था भी की जाएगी। शुभारंभ समारोह कि अध्यक्षता विधायक कुरुद अजय चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक धमतरी ओंकार साहू, महापौर नगर निगम धमतरी रामू रोहरा, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग नेहरू राम निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा जनप्रतिनिधि प्रकाश बैस उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा