चिट्ठा व मोबाइल एक मीठा ज़हर जो बच्चों पर बरपा रहा भारी कहर: एन. आर.ठाकुर

मंडी, 17 मार्च (हि.स.)। जिला बाल संरक्षण ईकाई मंडी द्वारा मंडी जिला के करसोग में एक भव्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मंडी एन.आर. ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज नशा समाज को खोखला कर रहा है तथा हमारी नौजवान पीढ़ी चिट्ठे जैसे नशे की चपेट में आकर मौत के मुहाने में खड़ी है। चिट्टा मीठा ज़हर बनकर बच्चों की जिंदगियों पर कहर बरपा रहा है। नशे के खात्मे के लिए समाज को एकजुट होना होगा। हमारी जंग नशा माफिया और सप्लायरों के खिलाफ होनी चाहिए न कि उन बच्चों के खिलाफ जो ग़लती से इसकी चपेट में आ गए है। बच्चों को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए प्यार, प्रेम, देखभाल, ठीक ईलाज और स्टीक मनोचिकित्सीय काउंसलिंग की जरूरत है। मारने, डांटने, जलील करने और शर्मिंदगी का एहसास दिलाने से बच्चा सुधरेगा नहीं बल्कि ज़िद्दी व हठी बनकर हालात को और बिगाड़ेगा ।

एनआर ठाकुर ने कहा कि हर परिवार प्रण लेकर इस रण को लड़े। नशे के विरुद्ध ये एक युद्ध है जिसे सरकार, प्रशासन और समुदाय मिलकर लड़ सकते है। उन्होंने कहा कि अभिभावक एक बात करे जरूर ,बच्चों को नशे से रखे दूर अन्यथा हमारे बच्चे एक एक करके असमय ही इस नशे की अंधेरी गुफ़ा में समा जाएंगे। ठाकुर ने इस मौके पर मोबाइल के दुरुपयोग, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति और बाल शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों पर भी चोट की तथा जनमानस से इसे खत्म करने के लिए सहयोग का आह्वान किया।

संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी और प्रोबेशन ऑफिसर रमा कुमारी ने प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, मिशन वात्सलय, बाल यौन उत्पीड़न और पॉक्सो अधिनियम के प्रत्येक पहलू की बड़ी बारीकी से जानकारी दी। इस अवसर पर सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं पर तैयार प्रचार प्रसार सामग्री को भी बांटा गया ताकि लोग अच्छे से इन कल्याणकारी योजनाओं को समझकर इनका पूरा लाभ उठा सके। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर,मंडी जन विकास एवं साक्षरता समिति के खंड प्रभारी सेवक राम, खंड समन्वयक ज्ञान वर्मा और पूर्व स्वास्थ्य सुपरवाइजर राजेंद्र शर्मा ने भी प्रतिभागियों को नशे के कारणों, बचाव के तरीकों और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने को कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर