भारत करेगा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी, 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा आयोजन

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारत पहली बार प्रतिष्ठित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इसका आयोजन 26 सितंबर से 05 अक्टूबर 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को जैसलमेर हाउस स्थित भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के कार्यालय में आयोजन की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष और भारतीय पैरालंपिक समिति की मुख्य संरक्षक वानति श्रीनिवासन ने की।

बैठक के दौरान पीसीआई अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया, महासचिव जयवंत जीएच, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर आर. एवं एसपी सांगवान, मुख्य कोच सत्यनारायण, पीसीआई निदेशक सत्य बाबू, संयुक्त आयोजन सचिव किरुबाकर राजा मौजूद रहे। चर्चा में बुनियादी ढांचे की तैयारी, एथलीट की तैयारी, अंतरराष्ट्रीय समन्वय और व्यापक पहुंच और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

इस अवसर पर श्रीनिवासन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया के अटूट समर्थन के साथ, भारत के पैरा-एथलीटों ने लगातार देश को गौरव दिलाया है। आगामी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप उन्हें अपनी अदम्य भावना और उत्कृष्टता दिखाने के लिए एक और शानदार मंच प्रदान करेगी।

बैठक के बाद, प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की और उन्हें मेगा इवेंट की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उनसे अनुरोध किया कि वे अपनी सुविधानुसार किसी तिथि पर चैंपियनशिप के लोगो का आधिकारिक रूप से अनावरण करें।

भारतीय पैरालंपिक समिति ने वानति श्रीनिवासन के निरंतर समर्थन और गतिशील नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया और विश्व स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो दुनिया भर के एथलीटों और खेल प्रेमियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर