मंडी के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव में मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस
- Admin Admin
- May 08, 2025

मंडी, 08 मई (हि.स.)। मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव में विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने की। रेड क्रॉस प्रभारी प्रवक्ता वाणिज्य अंजलि धीमन ने प्रधानाचार्य महोदय को टोपी पहनाकर कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ किया । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित करवाई गयीं जिनमें भाषण, नारा लेखन, निबंध लेखन व चित्रकला शामिल हैं।
चारों सदनों के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में अंशिका( डॉ. सी.वी.रमन सदन) ने प्रथम,तमन्ना (डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम सदन) द्वितीय व पार्थ (कल्पना चावला सदन) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कनिष्ठ वर्ग में कनिका (सावित्री बाई फुले सदन) ने प्रथम, नीरज(डॉ.सी.वी.रमन) द्वितीय,सृष्टि ने तृतीय स्थान अर्जित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में यशिता राण प्रथम , कशिश द्वितीय तथा कोमल व सृष्टि ने तृतीय स्थान अर्जित किया। निबंध लेखन में भावना,सूर्यांश,विनीता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में अंशिका, चंचल व भावना प्रथम, द्वितीय व तृतीय पायदान पर जगह बनाई।
निर्णायक मंडल में मैडम ललिता कुमारी, लीला शर्मा, ममता शर्मा, रूप लाल, वीना रहे। कार्यक्रम का संचालन वॉलंटियर भावना ने अंजलि धीमन व ममता शर्मा के मार्गदर्शन में किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने सभी प्रतिभागियों की हौंसला अफज़ाही की तथा विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।
उन्होंने रेड क्रॉस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि रेड क्रॉस केवल युद्ध में घायल सैनिकों की सहायता ही नहीं करता अपितु विभिन्न आपदाओं के समय भी अपना योगदान देकर पीड़ितों की सहायता करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा