चंडीगढ़, एसवाईएल और एचपीएससी भर्ती पर चर्चा के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाए सरकार: हुड्डा

रोहतक, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार से स्पेशल विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि हरियाणा सरकार राजधानी चंडीगढ़, एसवाईएल के पानी तथा एचपीएससी के रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट करें और इन्हीं मुद्दों को लेकर स्पेशल सेशन बुलाया जाना चाहिए। ताकि चर्चा हो सके। भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार यह क्लियर ही नहीं कर पाई है कि हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ है या नहीं। पहले तो सरकार अलग राजधानी के लिए पंचकूला में जमीन देखती घूम रही थी। लेकिन अब चंडीगढ़ पर हरियाणा के हक को लेकर हरियाणा सरकार कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। यही नहीं उन्होंने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर भी हरियाणा सरकार चुप है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बावजूद हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं दिया जा रहा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस मामले में वह सुप्रीम कोर्ट में अदालत की अवमानना का केस लेकर जाएंगे। लेकिन आज तक वह केस भी नहीं हुआ। साथ ही एचपीएससी ने जो फिलहाल रिजल्ट जारी किया है उसमें 92% बाहर के लोगों का चयन कैसे हो गया। हरियाणा के तो केवल 8% युवाओं को इस चयन में भागीदारी मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा यूपीएससी के एग्जाम तो क्लियर कर रहा है। फिर एचपीएससी के एग्जाम में ऐसी क्या दिक्कतें आ रही है। इन सभी बातों को लेकर हरियाणा सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी होगी और उसके लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाना होगा। जिसमें इन सभी पहलुओं पर चर्चा हो सके।

वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि स्टेडियमों के खराब हालत को लेकर सरकार पल्ला झाड़ रही है। जब हरियाणा सरकार के बजट से पंचायती जमीनों पर स्टेडियम बने हुए हैं तो उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी सरकार की बनती है और इन्हीं खस्ताहाल स्टेडियम की वजह से युवा खिलाड़ी अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। इसलिए अब वह अपने विधायकों के साथ मिलकर प्रदेश के सभी स्टेडियमों का दौरा करेंगे। यही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा प्रदेश सरकार हरियाणा में हो रहे घोटालों से भाग नहीं सकती। केवल अधिकारियों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई करना सरकार को पाक साफ साबित नहीं करता है। अधिकारी सरकार के होते हैं इसलिए सरकार ही इन घोटालों के लिए जिम्मेदार है।

इंडिगो फ्लाइट मामले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, यह एक बड़ा मामला है। आखिर डीजीसीए क्या कर रहा था। मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बृजेंद्र सिंह के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें बृजेंद्र सिंह ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की हवा नहीं थी। हुड्डा बोले कौन कहता है कि कांग्रेस पार्टी की हवा नहीं थी। राहुल गांधी इसके सबूत दे चुके हैं और 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली में और भी सबूत सामने आ जाएंगे। जहां तक हरियाणा प्रदेश में एस आई आर की बात है तो उसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए अपने एजेंट की ड्यूटी तय की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर