केंद्र सरकार ने आपदा में हिमाचल की उत्तराखंड की तरह मदद नहीं की : राजेश ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मंडी, 02 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं मंडी जिला के पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार देखने को मिल रहा है। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए राजेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहलु गांधी की सोच है कि लोगों के दुख-दर्द से जुड़ें , संगठन सृजन अभियान के तहत सभी तरह के लोग आ रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रति लोगों का रोष सामने आ रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने आपदा के समय हिमाचल प्रदेश की उतनी मदद नहीं की, जितनी उत्तराखंड की मदद की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी देरी से होने की वजह से संगठन का काम ठप पड़ गया था। मगर अब विनय कुमार ने प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। शीघ्र ही जिलाध्यक्षों की तैनाती हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला से अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन दावेदारों के फार्म आने की संभावना है। वे एक दर्जन दावेदारों से मुलाकात कर संगठन को लेकर उनका व्यूपाइंट जानेंगे। उनमें से छह का चयन कर वे हाई कमान के समक्ष रखेंगे।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-weight:bold;font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



