गोण्डा में पटाखा बनाते समय विस्फोट, दो की मौत और तीन झुलसे

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

गोण्डा, 07 अक्टूबर (हि.स.)। तरबगंज थाना क्षेत्र में एक खाली पड़े मकान में अवैध तरीके से पटाखा बनाने के दौरान ​विस्फोट हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अभी तक जांच में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तरबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को फारूख के एक बंद पड़े मकान में कुछ लोग अवैध तरीके से पटाखा बना रहे थे। इस दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि दीवार ढह गई और आसपास की दीवारों में दरारें आ गयी। आनन—फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को सीएचसी भेजा, जहां आकाश (15) और लल्लू (20) को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं, अयाज, कृष्ण कुमार और इश्तियाक गंभीर रूप से झुलस गये है। इन्हें इलाज के लिए केजीएमसी रेफर किया गया है। फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड की टीमें जांच के लिए पहुंची है। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।

सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा नेे बताया कि बेलसर के डीहा गांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट में झुलसे तीन लोगों को यहां पर लाया गया है। दो लोग मृत अवस्था में यहां पर लाये गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया है। झुलसे तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर