श्री यादे मिटटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने मिटटी कामगारों का किया सम्मान

जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मिट्टी के कामगारों को स्वावलंबी बनाने की दृष्टि से श्री यादे माटी कला बोर्ड की ओर से करौली जिले के गांव गावड़ी मीणा में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प समापन मंगलवार को हो गया। कैंप के समापन समारोह में बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक व करौली विधायक दर्शन लाल गुर्जर ने शिरकत की। दोनों अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान संबोधित करते हुए प्रहलाद राय टाक ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट सत्र-2024-25 में 1000 मिट्टी कामगारों को विद्युत चालित चाक और मिट्टी गूंथने की मशीन (पगमिल) दी जाएगी। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को जिलेवार 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले चरण में करौली जिले के 20 मिटटी कामगारों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है। अगले चरण में 8 जिलों 160 लोगों का चयन लॉटरी के जरिए कर लिया गया है। 17 जनवरी को 16 और जिलों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद सभी 500 मिटटी कामगारों को 31 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति का पावन पर्व माटी कला कामगारों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। उन्होंने उपस्थितजनों को रेवड़ियां और मूंगफली बांटकर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इससे पहले आयोजकों ने अतिथियों को साफा बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

समाज के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स का सम्मान

श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक व करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम में प्रजापत समाज के युवा प्रतिभाशाली स्टूडेंटस को स्मृति देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांवड़ी के सरपंच नाहर सिंह, सरपंच त्रिलोकचंद, सरपंच दर्शन सिंह, लोकेश प्रजापति, लक्ष्मण प्रजापत, रामप्रसाद, गिर्राज, रामसिंह उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर