अंबाला में कंपनी का मैनेजर लापता:ग्राहक से मिलने के लिए स्कूटी से निकला था, आगरा का रहने वाला
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

हरियाणा के अंबाला में युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक कंपनी के काम से वीरवार दोपहर को निकला था। जिसके बाद वापस नहीं लौटा। जिसके बाद उसकी कंपनी के अन्य साथियों को चिंता हुई। साथियों ने आसपास खूब तलाश की, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। जिसके बाद वह देर रात अंबाला कैंट थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। अंबाला कैंट के आलू गोदाम रोड स्थित एक कंपनी के मदन ढिल्लो ने अपनी दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उसकी कंपनी में आगरा का रहने वाला मुकेश अस्थान काम करता है। जो वीरवार दोपहर से लापता हुआ है। अब उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। मैनेजर पद था तैनात मुकेश अस्थान आगरा का रहने वाला है। वह अंबाला कैंट के रानीबाग इलाके में किराए पर रहता है। वहीं, कंपनी में वह मैनेजर के पद पर तैनात था। वह वीरवार दोपहर करीब 2.30 दोपहर को अपनी स्कूटी पर सवार होकर कम्पनी से किसी ग्राहक के पास जाने के लिए निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस पर कंपनी के साथियों को चिंता हुई। उन्होंने आस पास खूब तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। लैपटॉप और बैग भी साथ मदन ढिल्लो के अनुसार वह कंपनी से किसी ग्राहक को मिलने गया था। जिसके बाद से वह लापता है। उन्होंने बताया कि उसके पास कंपनी का महंगा लैपटॉप भी है। जिस वजह से चिंता और बढ़ रही है। कहीं, किसी ने उसके साथ लूट की घटना तो नहीं कर दी इसको लेकर कंपनी के लोग परेशान हैं। पुलिस कर रही तलाश अंबाला कैंट थाने के एसएचओ अजैब सिंह के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश में जुट गए हैं। वो किस ग्राहक से मिलने गया था, इसको लेकर भी जांच जारी है। इसके साथ ही सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलेंस की मदद से उसकी खोज की जा रही है। जल्द ही उसको बरामद कर लिया जाएगा।