टोहाना में नाबालिग स्टूडेंट को किडनैप कर छेड़छाड़ की:पटियाला ले गया आरोपी, जबरन मंगलसूत्र पहनाया और मांग भरी
- Admin Admin
- May 02, 2025

टोहाना में एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ अपहरण और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने पंजाब के पटियाला जिले के गांव कुलारा निवासी राघव गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना 30 अप्रैल की है। दसवीं की परीक्षा देने के बाद पीड़िता जैन समाधि रोड पर बस का इंतजार कर रही थी। आरोपी राघव ने उसके भाई को मारने की धमकी देकर उसे बस में बिठा लिया और पटियाला ले गया। वहां आरोपी ने अपने एक दोस्त को कार लेकर बुलाया और पीड़िता को अपने घर ले गया। आरोपी ने पीड़िता को एक कमरे में बंद कर दिया। उसने जबरन पीड़िता को मंगलसूत्र पहनाया और मांग भरी। इसके बाद उसने छेड़छाड़ की और बलात्कार का प्रयास किया। रात करीब 11 बजे पीड़िता के परिजन पटियाला पहुंचे और उसे छुड़ाकर ले आए। पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87, 127(2), 351(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।