ट्रैक्टर की टक्कर से पेड़ से भिड़ी कार:कुरुक्षेत्र में हादसा, पंजाब के संगरूर निवासी ड्राइवर की मौत, साथी की टांग में फ्रैक्चर
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) पर ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार पलटते हुए पेड़ से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में कार चला रहे ड्राइवर की मौत हो गए, जबकि उसका साथी मनोज कुमार (33) जख्मी हो गया। मृतक की पहचान 27 साल के योगेश कुमार निवासी वार्ड-10 हिम्मतपुरा संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई। योगेश कुमार जीरकपुर की ट्रैवल कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करता था। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग गया। मनोज कुमार निवासी माजरी मोहल्ला शाहाबाद ने बताया कि वह जीरकपुर की ट्रैवल कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को ड्राइवर योगेश के साथ कार में ब्लड सैंपल लोड करके महिपालपुर, दिल्ली गए थे। आज सुबह दिल्ली से सैंपल उतारकर जीरकपुर लौट रहे थे।इसी दौरान जीटी रोड पर समानी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी कार के पीछे तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उनकी गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ों से टकराई और पलट गई। वे दोनों कार में फंस गए। राहगीरों ने निकाला बाहर राहगीरों और ट्रैक्टर ड्राइवर ने उन दोनों को बाहर निकाला। भीड़ इकट्ठा होते ही आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर उनको सरकारी अस्पताल कुरुक्षेत्र पहुंचाया। यहां योगेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में उसकी टांग पर ज्यादा चोट लगी। पुलिस ने की FIR दर्ज पुलिस ने मनोज की शिकायत पर थाना सदर थानेसर में ट्रैक्टर नंबर के आधार पर FIR दर्ज की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश कर रही है। मौत हो गई। मनोज ने अपनी मेडिकल लीगल रिपोर्ट (MLR) की फोटोकॉपी भी थाने में जमा कर दी। वो खुद पवन कुमार का बेटा है, माजरी मोहल्ला, थाना शाहाबाद, जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला। मोबाइल नंबर 9350564613 पर संपर्क किया जा सकता है। परिवार न्याय की भिखारी, चालक पर कार्रवाई की मांग मनोज ने बयान में साफ कहा, "ये सब ट्रैक्टर चालक की तेज गति और गाफिलत की वजह से हुआ। नाम-पता अज्ञात चालक ने जानबूझकर लापरवाही की। उसके खिलाफ तुरंत कानूनी एक्शन लें।" योगेश का परिवार पंजाब में है, जहां खबर पहुंचते ही मातम मच गया। एक तरफ मजदूरी से घर चलाने वाला परिवार बिखर गया। मनोज ने बयान पर साइन किए और SHO साहब को सेवा में पेश किया। थाना पीपली सदर के सूत्रों के मुताबिक, शिकायत मिलते ही जांच शुरू हो गई है। ट्रैक्टर का नंबर मिला है, तो चालक का पता लगाना आसान होगा। अगर लापरवाही साबित हुई, तो IPC की सख्त धाराओं में मुकदमा चलेगा। ये घटना सड़क पर वाहन चलाने वालों को सबक देती है। कुरुक्षेत्र के हाईवे पर सुबह-शाम ट्रैफिक बढ़ रहा है, लेकिन चालक स्पीड कंट्रोल भूल जाते हैं। एक गलती, और जिंदगियां बर्बाद। मनोज अब अस्पताल में है, जबकि योगेश की यादें परिवार के साथ रह गईं।



