कुरुक्षेत्र में पत्नी के हत्यारे ने किया सरेंडर:थाने जाकर बोला-गुस्से में सिर में मारी गुदाली; अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पत्नी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी शिवचरण निवासी जालखेड़ी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। घरेलू विवाद के चलते आरोपी ने अपनी 58 साल की पत्नी बाला देवी के सिर में गुदाली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी शव का दाह संस्कार करके सबूत मिटाने की कोशिश में था। मृतका की बहू रूबी के मुताबिक, वह 5 अप्रैल सुबह करीब 10 बजे गोबर डालने बाहर गई थी। तभी अपनी सास बाला देवी की चीख सुन दौड़कर अंदर पहुंची। यहां उसकी सास की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसके ससुर शिवचरण ने गुदाली मारकर उसकी सास की हत्या कर दी थी। आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश करते हुए करीब 2 घंटे बाद ही दाह-संस्कार की तैयारी कर दी। पुलिस ने कराया पोस्टमॉर्टम सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच में हत्या का खुलासा हो गया। उधर, आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बहू के बयान पर थाना बाबैन में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर 6 अप्रैल काे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी ने देर शाम सरेंडर किया थाना बाबैन के SHO प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया है। आरोपी ने कबूल किया कि पत्नी के साथ उसकी हर रोज विवाद होता था। 5 अप्रैल को उसे ज्यादा गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी के सिर में गुदाली मार दी। आरोपी ने देर शाम खुद सरेंडर कर दिया था। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद करना है।

   

सम्बंधित खबर