HPSC ट्रेजरी अफसर मेंस एग्जाम शेड्यूल जारी:25 जनवरी को ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर एग्जाम, 35 पदों के लिए भर्ती
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हरियाणा में ट्रेजरी अफसर और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के लिए HPSC ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्री में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को अब फाइनल एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा। मेंस एग्जाम के लिए 25 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी। HPSC की ओर से ट्रेजरी अफसर के 5 पदों के मेंस एग्जाम के लिए 83 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों को 843 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं। ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 8 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी के होते हुए जनरल की कट ऑफ में शामिल हुए हैं। वहीं असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के परिणाम में 164 अभ्यर्थी ऐसे रहे, जो रिजर्व कैटेगरी से जनरल में शामिल हुए हैं। 35 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया HPSC ने साल 2023 में ट्रेजरी अफसर के 5 और असिस्टेंट ट्रेजरी अफसर के 30 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 28 अप्रैल 2023 आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। ट्रेजरी अफसर के लिए जनरल के लिए 2, एससी के लिए 1, BCA के लिए 1 और EWS के लिए 1 पद आरक्षित है। असिस्टेंट अफसर के 30 पदों में जनरल के लिए 16, एससी के लिए 6, BCA के लिए 4, BCB के लिए 1 और EWS के लिए 3 पद आरक्षित है। सभी पदों के लिए HPSC ने बैचलर डिग्री योग्यता रखी थी।



