बढ़ते तापमान ने बढ़ाए डायरिया के मामले:विशेष्यज्ञों की गर्मी सावधानियां रखने की सलाह; आने वाले दिनों में और बढ़ेगा पारा
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

तापमान में दिनों दिन होती जा रही बढ़ोतरी ने अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। पंचकूला में डायरिया ने दस्तक दे दी है। डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विशेषज्ञ लोगों को सावधानियां रखने की सलाह दे रहे हैं। पंचकूला सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल की ओपीडी और पीडियाट्रिक वार्ड में डायरिया के मामले बढ़ने लगे हैं। जानकारी के अनुसार रोजाना करीब 15 मरीज डायरिया के उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।ज्यादातर मामले शहर के आसपास कालोनियों या गावों से सामने आ रहे है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पी वर्मा ने कहा कि बच्चों को बढ़ती गर्मी से बचाने के लिए ख़ास ध्यान रखना चाहिए। बच्चों को दोपहर के समय तेज धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए और यदि जरूरी हो तो पानी की बोतल और सिर ढक कर बाहर निकलना चाहिए। डॉक्टर सुनील ने कहा कि पेट दर्द , उलटी या दस्त की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर के आस पास साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखें और हो गंदे पानी के इस्तेमाल से बचाव करें। उन्होंने कहा कि भारी और तले पदार्थों के सेवन से परहेज किया जाए तो बेहतर है। इसके साथ ही खाने में ह्री सब्जियों और फलों की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। पानी का सेवन अधिक करना चाहिए। पंचकूला हालांकि शिवालिक की फूट हिल में बसा हुआ शहर है लिहाजा यहां हरियाणा के अन्य शहरों के मुकाबले तापमान थोड़ा कम रहता है लेकिन क्योंकि अब तापमान में दिनों दिन बढ़ोतरी होने लगी है लिहाजा लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर देखा जा सकता है। बीते दिन पंचकूला में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था जबकि आज भी कमोबेश इसके आस पास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अब पारा तेजी से बढ़ेगा। फिलहाल बढ़ते तापमान ने जिस तरह से लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालना शुरू कर दिया है तो ऐसे में लोगों को सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।