रेवाड़ी में नशा तस्कर गिरफ्तार:तलाशी में जेब से मिला गांजा; ग्राहक का कर रहा था इंतजार
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर के पास से पुलिस ने गांजा बरामद किया है। जिसके खिलाफ बावल थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रेवाड़ी के बावल थाना PSI सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नांगल उगरा निवासी देवेंद्र गांजा बेचने का कार्य करता है। जो नांगल उगरा नहर के कच्चे रास्ते पर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। जिसके पास फिलहाल भी गांजा है। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को काबू किया। पूछताछ में युवक ने खुद को देवेन्द्र पुत्र रमेश निवासी गांव नांगल उगरा बताया। तलाशी के दौरान मिला गांजा युवक की तलाशी के लिए BDPO शुभम बैनीवाल को सूचना भेजकर मौके पर बुलाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके लोवर की जेब से सफेद रंग की प्लास्टिक थैली मिली। जिसमें हर रंग का नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका प्लास्टिक थैली सहित वजन किया गया तो 70 ग्राम मिला। जिस पर उन्होंने बावल थाना में नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। थाना की जांच अधिकारी ASI ममता रानीवाल ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से गांजा लेकर आता था और कहां-कहां सप्लाई करता था।