रोहतक का जसिया गांव को मिली 3 खेल नर्सरी:यहीं से शुरू हुआ था जाट आरक्षण आंदोलन,अब 24 घंटे बिजली, खेलों में रचेगा इतिहास

रोहतक जिले का एक गांव आज म्हारा गांव जगमग गांव योजना का पूरी तरह लाभ उठाने लगा है। होली के दिन गांव में 24 घंटे बिजली की सौगात दी गई, जिससे बच्चे- बुढ़े ही नहीं, बल्कि युवाओं में भी खुशी देखने को मिली। यह गांव आज प्रगति की राह पर अग्रसर होता नजर आ रहा है। बता दें कि, 2016 में जब जाट आरक्षण आंदोलन हुआ तो 25 फरवरी के बाद जसिया में धरना शुरू किया गया। करीब एक साल तक जसिया गांव में आरक्षण की मांग को लेकर धरना चलता रहा, जिससे गांव जसिया काफी फेमस भी हो गया। जसिया गांव का नाम आते ही आंदोलन की यादें ताजा हो जाती, क्योंकि इसी गांव की धरती पर सालभर लोग बैठे हुए थे। आज यही गांव प्रगति के मामले में भी मिसाल कायम करने की तरफ बढ़ रहा है। स्कूलों में बच्चों को होती थी परेशानी गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनुराग हुड्डा ने बताया कि गांव में पहले 4 से 5 घंटे ही बिजली मिलती थी, जिससे बच्चों को गर्मियों में स्कूलों के अंदर काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। होली के दिन 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों को अब गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। गांव में 3 खेल नर्सरियां हुई अलॉट अनुराग हुड्डा ने बताया कि पहले की सरकारों में खेलों की तरफ इतना ध्यान नहीं दिया जाता है, लेकिन अब खेलों को भी बढ़ावा मिल रहा है। गांव में तीन खेल नर्सरियां अलॉट हुई है, जिसमें हैंडबाल, रेसलिंग व कबड्डी शामिल है। इसमें करीब 150 लड़के व लड़कियां अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि गांव के युवा नेशनल ही नहीं बल्कि ओलिंपिक तक अपनी छाप छोड़ने का काम करेंगे। एक करोड़ का मिला रेसलिंग हॉल अनुराग हुड्डा ने बताया कि गांव के युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों की तरफ अग्रसर करने के लिए एक करोड़ रुपए का रेसलिंग हॉल मिला है। इसके साथ ही 85 लाख रुपए से एक जिम बनने जा रहा है, जिसमें युवा अपनी फिटनेस को सही रख पाएंगे। स्टेडियम में रोजाना युवा अभ्यास कर रहे है, जो गांव के लिए खेलों में इतिहास रचने का काम करेंगे। रिठाल नहर से लाइन दबाकर पानी की समस्या का होगा समाधान अनुराग हुड्डा ने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या अधिक है। पानी का टीडीएस स्तर इतना कम है कि लोग कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। अब 14 करोड़ रुपए की लागत से रिठाल नगर से पानी की लाइन दबाई जाएगी, जिससे 7 गांवों में पानी की समस्या का समाधान होगा। आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ इलाज अनुराग हुड्डा ने बताया कि गांव के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है। गांव के करीब 20 कैंसर मरीजों ने आयुष्मान में इलाज करवाया, जबकि 30 हार्ट के मरीजों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज हुआ है। 60 मरीजों ने आयुष्मान में आंखों का ऑपरेशन करवाया है। गांव के विकास में नहीं छोड़ रहे कसर अनुराग हुड्डा ने बताया कि गांव में विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहे। 24 घंटे बिजली मिलनी शुरू हो गई, पानी की समस्या का भी स्थायी समाधान करवा रहे हैं। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए भी योजना बना रहे है। खेलों की तरफ भी युवाओं को मोड़ने का प्रयास है और नशे के खिलाफ गांव में युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।

   

सम्बंधित खबर