पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में सिंडीकेट सदस्य ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

सहरसा, 05 अक्टूबर (हि.स.)।

नवरात्र एवं दशहरा पर्व के दौरान शिक्षको को पारिश्रमिक देने की मांग को लेकर सिंडीकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने बीएनएमयू के कुलपति को आवेदन देकर शीध्र भुगतान की मांग की है।

दिए गए आवेदन मे कैप्टन गौतम ने कहा कि खेद पूर्वक अंकित करना है कि आपके कार्यकाल में जितनी परीक्षाएं,कॉपी मूल्यांकन हुआ है उसका अभी तक पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में सिंडिकेट बैठक में भी चर्चा हुआ था ।विशेषकर संबंधन प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों की हालत और भी दयनीय है क्योंकि उनको वेतन का भी सहारा नहीं होता।आगे दुर्गा पूजा,दीपावली,छठ जैसे पर्व हैं ।इस विषम परिस्थिति को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता बस अनुभव किया जा सकता है।आशा है आप बतौर अभिभावक इसे बेहतर समझेंगे।कैप्टन श्री कुमार ने विनम्र निवेदन करते हुए मानवता के आधार पर शिक्षकों का पारिश्रमिक अविलंब भुगतान किया जाए जिससे उनके यहां भी दुर्गा पूजा,दिपावली,छठ खुशियों के साथ मन सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर