कृषि विवि में प्रथम समेस्टर की फाइनल परीक्षाएं शुरू, 26 दिसंबर तक चलेंगी
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
कुलपति ने किया परीक्षा केंद्राें का औचक निरीक्षण
अयोध्या, 5 दिसंबर (हि.स.)।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में स्नातक, परास्तनातक एवं पीएचडी के छात्र-छात्राओं की प्रथम सेमेस्टर की फाइनल परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं हैं। इसकाे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। परीक्षा के पहले दिन कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह विवि परिसर स्थित कृषि महाविद्यालय परीक्षा पहुंचकर औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कुलपति ने परीक्षा प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों से बातचीत भी की।
बताया गया कि गुरूवार से शुरू हुई परीक्षाओं में विभिन्न केंद्रों पर मात्स्यिकी महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, इंजीनीयरिंग अंबेडकर नगर एवं आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी आज से शुरू हो गईं। कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि यह परीक्षाएं पांच दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक चलेंगी। ये सभी परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं दोपहर दो से पांच बजे तक आयोजित की जाएंगी। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं। परीक्षा के लिए भवन में प्रवेश करने से पहले परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर प्रवेश के लिए अनुमति दी जा रही है। कुलपति के निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर डॉ ए.के सिंह, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ उमेश चंद्र, डॉ सीताराम मिश्रा, डॉ एस.के. सिंह मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय