द्रव्यवती नदी में डूबने से युवक की मौत, दो दिन पुरानी है लाश
- Admin Admin
- Apr 15, 2025

जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। शिवदासपुरा थाना इलाके में द्रव्यवती नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दो दिन पहले पानी में डूबने के चलते उसकी मौत होना माना जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ परिजनों की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि गोनेर से निकल रही द्रव्यवती नदी में युवक की लाश मिली है। जो फूल कर पानी की सतह पर आई। डेड बॉडी को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकाल मृतक की पहचान के प्रयास किए। पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में शव करीब दो दिन पुराना लग रहा है। पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है। युवक की उम्र करीब 35 साल है। रंग-गेहुआं, कद-5.7 फीट और काले रंग का लॉवर व आसमानी कलर की चैक्स शर्ट पहने हुए है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश