मेनाल के झरने में बहा भीलवाड़ा का युवक, दोस्त के साथ आया था घूमने

मेनाल के झरने में बहा भीलवाड़ा का युवक दोस्त के साथ आया था घूमने2मेनाल के झरने में बहा भीलवाड़ा का युवक दोस्त के साथ आया था घूमने1मेनाल के झरने में बहा भीलवाड़ा का युवक दोस्त के साथ आया था घूमने

भीलवाड़ा, 5 अगस्त (हि.स.)। भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ की सीमा पर स्थित बिजोलिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल झरने में सोमवार को एक युवक की बहने से मौत हो गई। यहां पिछले तीन दिनों पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है।

26 वर्षीय भीलवाड़ा भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल बैरवा अपने दोस्त शास्त्री नगर निवासी अक्षित धोबी के साथ साेमवार सुबह मेनाल झरने में घूमने आया था। इस दौरान नहाते समय अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। अक्षित ने बहने के दौरान एक चट्टान को पकड लिया लेकिन कन्हैयालाल झरने में 150 फिट नीचे गिर गया। अक्षित का अन्य पर्यटकों ने रेस्क्यू किया है।

अक्षित ने बताया कि उसका दोस्त शादीशुदा है। दोनों आज घूमने आए थे। इस दौरान नहाते समय तेज बहाव में अचानक फिसलकर झरने में बह गए। जिससे दोस्त 150 फिट नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाब्ते ने मेनाल खाई में पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की है। खाई में गाेताखोर युवक की तलाश कर रहे है।

विदित रहे कि बीते एक माह के अंदर मेनाल में ये चाैथा बड़ा हादसा है। इससे पहले एक नदी की तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। दाे बार पांच युवकों को बहने से रेस्क्यू किया गया है।

प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे तेज बहाव वाले पानी में न उतरें और सुरक्षा नियमों का पालन करें। यह अपील विशेष रूप से उन स्थानों पर लागू होती है जहां जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है और परिस्थितियां खतरनाक हो सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद / संदीप

   

सम्बंधित खबर