कोलकाता, 15 दिसंबर(हि.स.)।
दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय एक क्लब का सदस्य बनाने को लेकर युवक के साथ कुछ लोगों का विवाद हुआ था। आरोप है कि शनिवार शाम घर लौटते समय कुछ लोगों ने युवक और उसके साथी की घेरकर पिटाई कर डाली। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम कुणाल आढ़्य (21) था। स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के कुलपी थाने के रामकिशोर ग्राम पंचायत के कालीताला इलाके में कुछ युवक क्लब हाउस बनाने के लिए ईंटें समेत विभिन्न निर्माण सामग्री एकत्र कर रहे थे। शनिवार शाम की दोपहर तक उनमें आपस में झगड़ा हो गया। क्लब में किसे प्रवेश दिया जाएगा, इसे लेकर अशांति शुरू हो गई। इसके बाद कथित तौर पर युवक की लाठियों से पिटाई कर दी गई।
मंदिर बाजार डीएसपी सुबीर कुमार बाग ने बताया कि हंगामा कुणाल आद्य नामक युवक को क्लब का सदस्य बनाये जाने को लेकर शुरू हुआ। कुणाल जब दलुईपाड़ा से होकर लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। युवक को डंडे से पीटा गया। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय