जम्मू, 03 फरवरी (हि.स.)। जम्मू के कॉम्प्लेक्स ट्रेजरी, राधा कृष्ण मंदिर के पास न्यू प्लॉट मेन रोड पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.30 बजे जेडीए कॉम्प्लेक्स ट्रेजरी, राधा कृष्ण मंदिर के पास न्यू प्लॉट मेन रोड पर सीमेंट से लदे ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश भारद्वाज बख्शी नगर, एसएचओ मन्हास पुलिस पोस्ट सरवाल पुलिस और डीटीआई ट्रैफिक तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अक्षय कुमार निवासी भद्रवाह है। वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के साथ अक्षय चिनोर में रह रहा था। बख्शी नगर थाने में इस संबंध में हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता