बिहार के रोहतस में युवक की गोली मारकर हत्या

डेहरी आन सोन,04 मार्च (हि.स.) । बिहार में रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डुमरांव नहर के किनारे करियवाबाल - धारूपुर के समीप एक 26 वर्षिय युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार मृतक युवक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना निवासी राम सिंहासन सिंह का पुत्र दीपक कुमार है। सोमवार को वे बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में अपने बहन के घर गए थे। मंगलवार की सुबह उनका शव मिला है।

एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटनास्थल को देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी हत्या यहीं हुई है। वे बालू और रुपये लेन देन का काम करते थे। अभी उनके स्वजन कुछ बता नहीं रहे हैं। एफएसीएल की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

   

सम्बंधित खबर