नौकरी लगाने के नाम पर युवक से ठगे छह लाख

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। करणी विहार थाना इलाके में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 6 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार मंडावर दौसा निवासी सलीम खान ने मामला दर्ज करवाया कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर रविंद्र शर्मा और उसके साथी ने उससे 6 लाख रुपये ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपित ने उसे नौकरी नहीं लगवाई। रुपये मांगने पर आरोपित पहले तो आनाकानी करता रहा और फिर उसे धमकाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर