युवा वृन्दगान कार्यशाला का शुभारंभ

नाहन, 6 अगस्त (हि.स.)।.पीएम श्री स्कूल जेएनवी नहान में शिक्षा में कला कार्यशाला के अंतर्गत युवा वृन्दगानमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि नवोदय विद्यालय संस्थान का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना भी एक ज़रूरी अंग है। इसी कड़ी के रूप में नवोदय विद्यालय संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष संभागीय स्तर पर चयनित जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा में कला कार्यशाला के अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य, आर्ट, नाटक आदि में मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इसी के अंतर्गत आज से पी० एम० श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में मासिक शिक्षा में कला कार्यशाला का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को युवा वृन्दगान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर