सुरेश कश्यप ने सांसद निधि से खर्च की 19 करोड़ से ज्यादा की राशि: सुरेश भारद्वाज

शिमला, 25 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि शिमला संसदीय क्षेत्र से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप ने रिकॉर्ड तोड़ सांसद निधि खर्च की है, जहां कोविड संकटकाल के समय दो साल तक सांसद निधि प्राप्त नहीं हुई थी, उसके बावजूद भी भाजपा सांसद ने 100 प्रतिशत से ज्यादा पैसा खर्च किया है।

सुरेश भारद्वाज ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल मात्र दुष्प्रचार में विश्वास रखती है और केवल मात्र वर्तमान सांसद की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। हम कांग्रेस पार्टी के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि 6 बार के पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी ने अपनी सांसद निधि को कहां-कहां खर्च किया उसका पूर्व विवरण इनको जनता के समक्ष रखना चाहिए।

उन्होंने कहा की 2019 से 2024 तक पांच साल में भाजपा सांसद ने 19 करोड़ की सांसद निधि से बढ़कर 19,30,45,875 की सांसद निधि खर्च की जो की एतिकासिक है। जैसा की विदित है हर सांसद को प्रतिवर्ष 5 करोड़ की सांसद निधि स्वीकृत होती है और इस कार्यकाल के दौरान 2 साल के लिए कोविड संकटकाल के समय सांसद निधि प्राप्त ही नहीं हुई।

उन्होंने कहा की भाजपा सांसद ने शिमला जिला में 7,26,65,000, सोलन जिला में 5,44,47,875 और सिरमौर में 6,59,33,000 की राशि स्वीकृत करी है। यानी कुल राशि 19,30,45,875 स्वीकृत हुई है।

उन्होंने कहा कि अगर हम विधानसभा क्षेत्र अनुसार बात करें तो शिमला जिला के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसके लिए सुरेश कश्यप ने चौपाल में 98,00,000, जुब्बल कोटखाई में 1,29,25000, कसुंपटी में 1,05,15,000, रोहड़ू में 1,13,75,000, शिमला ग्रामीण में 1,30,30,000, शिमला शहरी में 58,00,000 और ठियोग में 9,22,00,000 की राशि स्वीकृत की। इसी प्रकार सोलन जिला के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें अर्की में 1,43,89,000, दून में 98,50,000, कसौली में 1,12,33,875, नालागड़ में 80,75,000 और सोलन में 1,09,00,000 को राशि स्वीकृत की। सिरमौर जिला में भी 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें कश्यप ने नाहन में 1,66,53,000, पच्छाद में 1,79,50,000, पोंटा साहिब में 68,70,000, शिलाई में 1,20,10,000 और श्री रेणुका जी में 1,24,50,000 की राशि स्वीकृत की।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील

   

सम्बंधित खबर