पांचवे चरण में ठाणे जिला के 3 संसदीय क्षेत्रों में 66 लाख मतदाता ,प्रशासन तैयार

मुंबई ,25 अप्रैल ( हि स ) | पांचवे चरण के लिए आगामी 20 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ठाणे जिला के तीन लोकसभा चुनाव क्षेत्र में इस वार 66 लाख 32 हजार 404 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे | आज ठाणे जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे जिले में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया 26 अप्रैल से शुरु हो रही है | इच्छुक प्रत्याशी 26 अप्रैल ,29 अप्रैल 30 अप्रैल ,2 मई और फिर 3 मई तक नामांकन पत्र दे सकते हैं |

ठाणे जिला में भिवंडी ,कल्याण और ठाणे लोकसभा क्षेत्रों का समावेश हैं | जिसमें भिवंडी लोकसभा में 20 लाख 42 हजार 310 मतदाता ,कल्याण में 20 लाख 69 हजार 581 मतदाता ,तथा ठाणे लोकसभा में सर्वाधिक 24 लाख 90 हजार 513 मतदाता हैं | यदि विधानसभा क्षेत्रों पर नजर डालें तो ठाणे लोकसभा में ओवला माजीवाड़ा विधानसभा में सबसे अधिक 5 लाख 5 हजार 450 मतदाता हैं | जबकि न्यूनतम मतदाता उल्हासनगर में 2 लाख 56 हजार 431 मतदाता हैं | ठाणे जिला विधान सभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान केंद्र मुरबाड में 511 हैं ,तथा न्यूनतम मतदान केंद्र उल्हासनगर विधान सभा में मात्र 251 ही हैं | जबकि तीनों लोकसभा क्षेत्रों में भिवंडी लोकसभा में 2189 मतदाता केंद्र ,कल्याण लोकसभा में 1955 तथा ठाणे लोकसभा में 2448 मतदान केंद्र बनाये गए हैं |

राज्य में पांच चरण के लोकसभा चुनाव में ठाणे लोकसभा क्षेत्र का चुनाव 20 मई 2024 को होगा। इस अवसर पर ठाणे अपर कलेक्टर मनीषा जायभाये ने बताया कि इस मतदान प्रक्रिया के लिए नामांकन आवेदन कल 26 अप्रैल से शुरू होंगे और ठाणे कलेक्टरेट प्रशासन इसके लिए तैयार है.|

ठाणे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी. साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 3 मई 2024 है और नामांकन पत्रों की जांच 4 मई को की जाएगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 06 मई 2024 है।

हिन्दुस्थान समाचार /रविंद्र .

   

सम्बंधित खबर