26 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 5250 क्विंटल गेहूं पकड़ा, जब्त

26 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 5250 क्विंटल गेहूं पकड़ा, जब्त26 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 5250 क्विंटल गेहूं पकड़ा, जब्त26 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 5250 क्विंटल गेहूं पकड़ा, जब्त26 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 5250 क्विंटल गेहूं पकड़ा, जब्त

मुरादाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। विपणन विभाग ने जिले के अलग-अलग स्थानों से गुरुवार को 26 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरे करीब 5250 क्विंटल गेहूं को जब्त कर लिए। सभी जब्त वाहन मंडी समिति परिसर में खड़े कराए गए हैं।

डिप्टी आरएमओ राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध भंडारण और अवैध संचरण को रोकने के लिए गुरुवार सुबह से दोपहर तक जीरो प्वाइंट पाकबड़ा में ट्रैक्टर ट्रॉलियां को रोक कर तलाशी ली गई। इसके अलावा पाकबड़ा की एक गोदाम में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पाकबड़ा क्षेत्र से 1700 क्विंटल गेहूं जब्त किया गया। पता चला कि व्यवसायी ने भंडारण का लाइसेंस भी नहीं लिया था।

इसी प्रकार तहसील सदर में 2400 क्विंटल गेहूं, तहसील बिलारी में 1650 क्विंटल गेहूं, तहसील कांठ में 650 क्विंटल गेहूं, तहसील ठाकुरद्वारा में 550 क्विंटल गेहूं के वाहन पकड़े गए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

   

सम्बंधित खबर