प्रचंड गर्मी और तेज लू के चलते पटना में पूर्वाह्न 10:30 बजे तक चलेंगी एक से दसवीं तक की कक्षाएं

-जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक जारी किए आदेश

पटना, 30 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी और तेज लू से लोग काफी परेशान हैं। इस मौसम का प्रतिकूल प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पटना जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आदेश जारी कर प्राथमिक से 10वीं तक की सभी कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:30 बजे तक करने का आदेश दिया है। साथ ही 11वीं और 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन में भी बड़ा बदलाव किया गया है।

जिलाधिकारी ने 11वीं और 12वीं की सभी कक्षाओं को पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी है। उन्होंने आदेश में यह भी कहा है कि पूर्वाह्न 11:30 से शाम 4:00 बजे तक किसी भी सरकारी और निजी स्कूलों में किसी भी कक्षा का संचालन नहीं किया जाएगा। हालांकि, शाम चार बजे के बाद स्कूलों में शिक्षण कार्य किया जा सकता है लेकिन पटना में किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में शाम चार बजे के बाद कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाता है। इस अवधि में कोचिंग संस्थानों में बच्चों की पढ़ाई जरूर होती है। पटना डीएम का यह आदेश एक मई से लागू होगा और आठ मई तक प्रभावी रहेगा।

पटना के जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है कि भीषण गर्मी एवं लू को देखते हुए विद्यालयों को ऑनलाईन मोड के माध्यम से शैक्षणिक सत्र संचालित करने की सलाह दी जाती है। वे वैकल्पिक तिथि के लिए विभिन्न मानकों की कक्षाओं के संचालन की योजना बना सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर