दो मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत, मां घायल

मेरठ, 30 अप्रैल (हि.स.)। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात खजूरी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल का सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

मुजफ्फरनगर जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भमीमा निवासी मोनी अपनी मां आशा के साथ परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खटकी में अपने मामा के घर आया हुआ था। सोमवार की देर रात मोनी अपनी मां को मोटरसाईकिल से लेकर वापस अपने गांव जा लौट रहा था। खजूरी गांव के पास मोनी की मोटरसाइकिल को सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने से मोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर बैठकी उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर मारने के बाद दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को मृतक के मामा के बेटे ने परीक्षितगढ़ थाने में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

   

सम्बंधित खबर