वरिष्ठ पत्रकार सैयद फैजान मसन्ना का निधन

लखनऊ, 01 मई (हि.स.)। हिन्दुस्थान समाचार की उर्दू सेवा के वरिष्ठ पत्रकार सैयद फैजान मुसन्ना का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को इंतेकाल हो गया। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उनका लखनऊ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाजरत थे। उन्होंने इसी नर्सिंग होम में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांसें लीं।

फैजान मुसन्ना का पत्रकारिता का करियर लगभग ढाई दशकों का रहा। इस दौरान वह देश के कई जाने-माने मीडिया के संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे, जिनमें यूएनआई, अवधनामा, जनमोर्चा और उर्दू समाचारपत्र आग प्रमुख हैं। उनकी उर्दू और हिंदी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ थी और उनके आलेख देश के लगभग सभी प्रमुख समाचारपत्रों में निरंतरता के साथ प्रकाशित होते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार के लखनऊ ब्यूरो में कार्यरत रहे फैजान मुसन्ना कार्टून बनाने विशेषकर पॉलिटिकल कार्टूनिंग में भी महारत रखते थे और उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी सेवा के दौरान एडिटोरियल कार्टूनिस्ट के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर