पिस्तौल व कारतूस के साथ नीतीश गिरफ्तार,बड़ी घटना टली

नवादा, 03 मई(हि. स.)। जिले में पकरीबरमा थाने के विशनपुर गांव में शुक्रवार को अपराध की योजना बनाते हुए पिस्तौल व कारतूस के साथ नीतीश कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पकरिवरवां के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि नीतीश कुमार गांव में हथियार लेकर घुस रहा है ।इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर सशस्त्र बलों को गांव में भेजा,तो गांव के सेट बगीचे में नीतीश कुमार हथियार लहरा रहा था। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। जिसके बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया ।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।संभव है अगर पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती तो वह कोई बड़ी घटना को अंजाम दे देता ।नीतीश कुमार की शास्त्र के साथ गिरफ्तारी से एक बड़ी घटना टल गई । ग्रामीण इसे पुलिस की बड़ी सफलता मान रही है ।आसपास के नागरिकों ने भी पुलिस की सक्रियता पर खुशी जाहिर करते हुए एसपी को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर