लोस चुनाव : सपा प्रत्याशी की मां बोलीं, बेटे के सनातन नाम पर गर्व है

बलिया, 05 मई (हि. स.)। बलिया संसदीय क्षेत्र के चुनाव में ‘सनातन’ पर छिड़ी जंग के वार-पलटवार के दौर के बीच सपा प्रत्याशी की मां भी सामने आयी हैं। उन्होंने अपने बेटे के सनातन नाम का बचाव करते हुए कहा कि मुझे इस नाम पर गर्व है।

भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक बयान वायरल हुआ था। उसमें उन्होंने कहा था कि सनातन पाण्डेय को अपना नाम बदल लेना चाहिए। उन्होंने अपने बयान में सपा प्रत्याशी के माता-पिता दोनों को स्वर्गीय बताया था। उनके इस बयान के बाद रविवार को सपा प्रत्याशी की मां जावित्री देवी सामने आईं हैं। उन्होंने अपने पुत्र और सपा उम्मीदवार सनातन पाण्डेय के नाम का बचाव करते हुए कहा कि इसके पीछे मेरी सत्य भावना है।'' उन्होंने कहा कि मैं अभी जिंदा हूं। अपने पुत्र सनातन पाण्डेय के साथ-साथ मंत्री दयाशंकर सिंह की भी लम्बी आयु की कामना करती हूं। उन्होंने कहा कि '' सनातन पाण्डेय के साथ ही मंत्री दयाशंकर की भी मां हूं। मैं उन्हें (मंत्री दयाशंकर सिंह) को भी आशीर्वाद देती हूं। दोनों लोग आगे बढ़ें। भगवान मंत्री जी को सद्बुद्धि दें।'' जावित्री देवी का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दिलीप

   

सम्बंधित खबर