जगदलपुर : हत्या की वारदात के बाद पखानर में शांति बनाए रखने हेतु एएसपी ने ली बैठक

जगदलपुर, 06 मई (हि.स.)। जिले के थाना दरभा के कपानार चौकी के ग्राम पखानर में दो दिन पूर्व हत्या की वारदात के बाद आज सोमवार को कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देशानुसार बैठक आहुत की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल सुब्रत प्रधान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशलूर विश्व दीपक त्रिपाठी थाना प्रभारी दरभा केशरी साहू चौकी प्रभारी पखानार पीयूष बघेल उपस्थित रहे। इस माैके पर ग्राम कपानार में आस-पास के गांव के लोगों के साथ पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि सहित ग्राम के लगभग दो सौ लोग उपस्थित हुए। सभी ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपनी सहमति देते हुए, किसी भी अप्रिय स्थिति की पुलिस को सूचना देने कहा गया है।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के द्वारा ग्राम वासियों को कानून व्यवस्था व शांति तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, सभी आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण वातावरण में जीविकोपार्जन करें, शांति व्यवस्था बनाए रखें किसी भी प्रकार के भड़कावे या बहकावे में न आए। कोई भी ऐसे गलत कार्य या गलत कदम न उठाएं अन्यथा सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में शामिल सरपंच, पंच जनप्रतिनिधि सहित सभी ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपनी सहमति दी साथ ही किसी भी प्रकार का अशांति गांव में नहीं होने देंगे, गांव में अशांति फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देंगे ऐसा गांव वालों ने कहा है। बाहरी व्यक्ति जो भी गांव में आकर गांव के वातावरण को बिगाडऩा चाहेगा उसके बारे में जानकारी पुलिस को दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर