झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं के बीच उत्साहपूर्ण माहौल में नौ फीसदी वोट

झंझारपुर में उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान जारीझंझारपुर में उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान जारीझंझारपुर में उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान जारीझंझारपुर में उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान जारी

मधुबनी,07 मई (हि.स.)। झंझारपुर लोकसभा सभा में मंगलवार को शान्तिपूर्ण सौहार्द माहौल में मतदान जारी है।

जिला निर्वाचन कोषांग के अनुसार सुबह नौ बजे तक सभी मतदान केन्द्रों से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक अद्यतन नौ फीसद वोट प्रतिशत सार्वजनिक किया गया। शुष्क हवा व हल्का धूप - छांव के बीच पंक्तिबद्ध मतदाताओं की लम्बी कतार सबतरि दिख रहा। वुजुर्गों युवकों व महिलाओं सहित आम मतदाताओं के बीच वोट गिराने की उत्साहपूर्ण वातावरण चहुंओर दृष्टव्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ लम्बोदर /गोविन्द

   

सम्बंधित खबर