वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया मतदान, आम जनता से वोट डालने की अपील

रायगढ़ , 7 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मतदान किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि आपका वोट आपकी ताकत...एक वोट के कारण ही अटल जी की सरकार गिरी थी, यह है आपके एक वोट की ताकत, इस एक वोट की बहुत बड़ी कीमत होती है।

उन्होंने लिखा कि दुनिया में लगभग 100 से अधिक देशों में वोट देने का अधिकार नहीं हैं, यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक-एक वोट बहुत जरूरी है। आपका एक वोट मोदी जी को तीसरी बार लाने में सहयोगी होगा। यह राष्ट्रीय चुनाव है, राष्ट्र को विकसित करने का चुनाव है। वहीं जिले में गर्मी को देखते हुए सभी बूथ पर ओआरएस, पानी एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र

   

सम्बंधित खबर