रायपुर :तीरंदाजी प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 10 मई से

रायपुर, 07 मई (हि.स.)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एकलव्य खेलकूद प्रकल्प के अंतर्गत वनवासी विकास समिति द्वारा 12 से 18 वर्ष के छात्र एवं छात्राओं के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण वर्ग 10 मई से 30 मई 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण शिविर का शुल्क मात्र 300 रुपये प्रति प्रतिभागी रखा गया है, इस प्रशिक्षण के माध्यम से तीरंदाजी के साथ साथ, जनजाति समाज के विभिन्न खेल ,नैतिक ,सामाजिक संस्कार /मूल्यों का ज्ञान एवं बौद्धिक,शैक्षिक अभ्यास कराया जायेगा, उचित प्रशिक्षण और मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर रायपुर के बाहर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहवासी रहेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए वनवासी विकास समिति रायपुर के,रोहनीपुरम स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव

   

सम्बंधित खबर