साइबर ठगी मामले में पीड़ित के खाते में वापस कराए गए एक लाख रूपए

कानपुर, 09 मई (हि.स.)। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक लाख बानबे हजार की साइबर ठगी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते में 96,233 रूपए वापस कराया। पीड़ित ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि काकादेव निवासी लक्ष्मीकान्त सैनी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ने अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आवेदन किया था। आवेदन के दो-तीन दिन बाद उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान नम्बर से फोन आया, जिसमें कॉलर ने अपने को बैंक कर्मचारी बताया और आवेदक के मोबाइल फोन में बैंक ऐप की एपीके डाऊनलोड व इंस्टाल कराकर पीड़ित के फोन का रिमोट एक्सेस लेकर उसके खाते से 1,92,466 रूपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस सम्बंध में शिकायती पत्र दिया। तहरीर मिलते ही कानपुर नगर साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक हरमीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान पीड़ित के खाते में 96,233 रूपए वापस कराया। यह जानकारी होते ही साइबर सेल में आकर पीड़ित ने खुशी जाहिर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर