पलवल : आईपीएल पर सट्टा लगाते 6 गिरफ्तार,एक दिन में 7 लाख से अधिक का लेन-देन पकड़ा

पलवल, 9 मई (हि.स.)। पलवल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते हुए शहर थाना पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे लैपटॉप, एलईडीको कब्जे में ले लिया। आरोपियों द्वारा लोगों को 7 लाख 16 हजार 848 रुपए ऑनलाइन फोन-पे से पैसे मैच पर लगाने पाए गए। गुरुवार को शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाईशुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने गुरुवार को बातया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हुड़ा सेक्टर दो स्थित एक मकान में गौरव, अमित,रोहित, विनोद, लक्ष्य व अरुण आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम करते हैं। सूचना को सही मानते हुए उन्होंने अपनी टीम गठित कर मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मकान के दोनों तरफ से ताले लगे हुए थे।

पुलिस टीम ने जैसे-तैसे मकान के अंदर प्रवेश किया तो वहां छह युवक गौरव, अमित, रोहित, विनोद, लक्ष्य व अरुणआईपीएल क्रिकेट मैच सट्टवा लगाते हुए मिले। आरोपियों के कब्जे से चार एलइडी, एक लैपटॉप, कीबॉर्ड, माउस, सेट अपबॉप्स, टेबल, कुर्सी , कॉपी, पैड व 7, 16, ৪48 रुपए आरोपियों के फोन-पे पर पूरे दिन का सट्टा खिलाने के लिए कियागया लेन-देन पाया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करकार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

   

सम्बंधित खबर