शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार:डीएम

गोपालगंज, 9 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने प्रेस वार्ता में गुरुवार को बताया कि इस बार गोपालगंज लोकसभा में 20 लाख 27 हजार 054 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए कुल 2006 पोलिंग बूथ पर वोटिंग 25 में को सुबह 7 बजे से शाम 6 की जाएगी। इसमें 300 बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे तो वहीं 1127 बूथों की सीधे वेब कास्टिंग की जाएगी, जिसको चुनाव आयोग के साथ जिला प्रशासन भी देख सकेगा। वहीं 954 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं, जो 631 भवन में संचालित हैं।

उन्होंने बताया कि यहां मुख्य रूप से पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती होगी। वही इस बार मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर शेड और पेय जल की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं कुल 265 ऐसे मतदाता जो या तो दिव्यांग है या 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।उन्हें पोस्टल वॉयलेट के माध्यम से वोट दिलवाया जाएगा। इसके अलावे जो बाहर से आए हुए कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं। उन्हें भी पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी और यहां भी चुनाव ड्यूटी में जो लोग लगे हैं। उनको भी वोट देने के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है जहां वे अपना वोट दे सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर