बीरभूम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोगों ने शताब्दी राय को घेरा, विरोध प्रदर्शन

कोलकाता, 11 मई (हि.स.) । प्रचारे आखिरी दिन बीरभूम की तृणमूल उम्मीदवार शताब्दी रॉय को प्रचार विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने पीने के पानी की समस्या की शिकायत की। लक्ष्मी भंडार का पैसा नहीं मिलने की भी शिकायत थी। कुछ ने विभिन्न सरकारी सेवाएं नहीं मिलने की शिकायत की। मोहम्मदबाजार के मोकदमपुर गांव में विरोध प्रदर्शन हुए। हालांकि इस बार शताब्दी गाड़ी से नहीं उतरीं। मुस्कुराते हुए सबकी शिकायतें सुनीं। इसके बाद उन्होंने कार की खिड़की से सभी का अभिवादन किया और चली गईं। बीजेपी ने एक बार फिर से तृणमूल उम्मीदवार को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर तंज कसा है।

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर बीरभूम बीजेपी के उपाध्यक्ष दीपक दास ने कहा, ''शताब्दी को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुझे लगता है कि बूथ स्तर के नेता उनसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। लोग उनकी गतिविधियों और भ्रष्टाचार के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। इसका असर चुनाव में पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर