27 लाख 35 हजार 54 लोग करेंगे मतदान

EVM le jate EVM le jate

समस्तीपुर 12 मई, (हि. स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में 22-उजियारपुर एवं 23- समस्तीपुर (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को लेकर रविवार को सभी पीठासीन पदाधिकारी और मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवीपैट के साथ अलग-अलग डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया।

जिले के 22-उजियारपुर लोक क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिसमें 135- मोरवा, 136-सरायरंजन, 137- मोहिउद्दीननगर, 138- बिभूतिपुर, 134- उजियारपुर एंव वैशाली जिले के 130- पातेपुर भी शामिल है। वही 23- समस्तीपुर (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र अंतर्गत भी 6 विधानसभा हैं जिसमें 131-कल्याणपुर(अ.जा.), 132-वारिसनगर, 133-समस्तीपुर 139- रोसड़ा(अ.जा.) एंव दरभंगा जिले के 78- कुशेश्वरस्थान(अ.जा) व 84-हायाघाट विधानसभा शामिल है। र

विवार को दोनों संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले के 9चिधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर एंव केंद्रीय विद्यालय ई.सी रेल समस्तीपुर से 1564 भवन के 2747 मतदान केंद्र पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए नगर आयुक्त के.डी. प्रौज्वल, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी व सदर एसडीएम दिलीप कुमार की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने पोलिंग पार्टी एंव पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी के साथ प्राप्त कर आवंटित वाहनों से मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान किया।

जिले के दोनों संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता की संख्या 27 लाख 35 हजार 54 हैं । जिसमें पुरुष मतदाता 14 लाख 40 हजार 772 एंव महिला मतदाता 12 लाख 94 हजार 250, सेवा मतदाता 3 हजार 83, पी.डब्ल्यू.डी मतदाता (महिला/पुरुष) 34 हजार 65, एंव तृतीय लिंग 32 मतदाता सोमवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।

हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलोकनाथ

/चंदा

   

सम्बंधित खबर