नासिक में स्कूल में प्रवेश के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में प्रधानाचार्य सहित दो गिरफ्तार

मुंबई, 12 मई (हि.स.)। नासिक जिले के सातपुर में स्कूल में प्रवेश के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने प्रधानाचार्य सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार नासिक के सातपुर इलाके में स्थित श्रमिक नगर शामलाल गुप्ता हिंदी माध्यमिक विद्यालय है। इस स्कूल में सातवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए दो छात्रों ने आवेदन दिया था लेकिन प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र कौशलप्रसाद मिश्र और उप शिक्षक दिनेश कुमार जमुनाप्रसाद पांडे ने दोनों छात्रों से प्रवेश के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद दोनों छात्रों ने इस मामले की शिकायत एसीबी से की। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को शनिवार को देर रात दोनों छात्रों से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर